अब काम कर रहा है नीट यूजी अप्लीकेशन पोर्टल, न करें आखिरी तारीख का इंतजार, जल्द कर लें अप्लाई

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की तैयारी में जुटे ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं किया है, उनके लिए अपडेट। देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले विभिन्न स्नातक स्तरीय कोर्सेस (MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BUMS, BYNS, BSc Nursing, आदि) में इस साल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) में सम्मिलित होने किए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

NEET UG 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। शुल्क जनरल और NRI कटेगरी के लिए 1700 रुपये निर्धारित है, जबकि जनरल-EWS और OBC-NCL कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1600 रुपये ही है। हालांकि, SC / ST/ PwBD और थर्ड जेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपय निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान आवेदन तिथियों के भीतर ही करना होगा, यानी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें – ड्रीम गर्ल’ प्रोड्यूसर इंदर राज बहल का निधन, 92 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours