ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, ओवरटेक करते वक्त मिनी ट्रक पलटने से 7 लोग घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा:  यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक मिनी ट्रक (छोटा हाथी) दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के कारण पलट गया, जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यमुना एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने सभी घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जेवर कोतवाली के करैब गांव का मनवीर शुक्रवार को अन्य आठ लोगों के साथ दादरी स्थित रिश्तेदारी में देवी के जागरण में शामिल होने गया था। शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते मिनी ट्रक द्वारा गांव वापस लौट रहा था। जीरो प्वाइंट से 23 किलोमीटर दूर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय ट्रक पलट गया।

हादसे में ट्रक में सवार मनवीर, वीना, ओमपाल, बाला, प्रकाशी, वीरेंद्र व नरेंद्र घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे यमुना एक्सप्रेस-वे कर्मियों और पुलिस ने सभी घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। अभी तक कोतवाली में लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें…एक जुलाई से लागू होंगे नए आपराधिक कानून, IPC, CrPC और साक्ष्य अधिनियम की लेंगे जगह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours