ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन धन की देवी की उपासना के लिए शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग विष्णु प्रिया का आशीर्वाद चाहते हैं उन्हें पूजा-पाठ के साथ अपने कर्मों पर भी ध्यान देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में ऐश्वर्य की देवी को प्रसन्न करने के कई सारे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से घर की दरिद्रता को आसानी से दूर किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं –
.jpg)
शाम के समय घर में रखें रोशनी
घर के मुख्य द्वार को रखें साफ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार को सदैव साफ रखना चाहिए, जो अक्सर लोग भूल जाते हैं। ऐसे में सुबह उठकर अपने घर के मेन गेट को साफ करें और वहां पर गंगाजल का छिड़काव करें। साथ ही दरवाजे पर कुमकुम से शुभ-लाभ और स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इससे धन की देवी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
इन चीजों का करें दान
शुक्रवार के दिन जरूरतमंदों की मदद करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इस दिन वस्त्रों का दान करना लाभकारी माना जाता है। इसके अलावा इस दिन सुगंधित फूलों का दान भी करना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours