बॉर्डर पर मारे गए किसान को लेकर सीएम मान का बड़ा एलान, ‘छोटी बहन को सरकारी नौकरी, परिवार को एक करोड़…’, खनौरी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़ :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही मान ने उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है। उन्होंने एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दोषियों के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खनौरी बॉर्डर पर हुई थी मौत
बीती 21 फरवरी को दिल्ली कूच के दौरान हुए विवाद के चलते बठिंडा के किसान शुभकरण सिंह का निधन हो गया था, जिसे लेकर पंजाब में विपक्षी पार्टियों ने हरियाणा के पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। इसी के साथ वह मौजूदा पंजाब सरकार को भी ऐसा न करने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं इस आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours