Breaking News

Friday, March 14 2025

दिल्ली के इन इलाकों में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी, आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 23 और दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दी है। सरकार की इस पहल से राजधानी के अंदर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य

जिन दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी गई है, उन्हें दिल्ली शॉप एस्टिब्लिशमेंट्स एक्ट 1954 की धारा 14, 15 व 16 के प्रविधानों और नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।

गर्मियों के दिनों में रात नौ से सुबह सात बजे तक और ठंड के मौसम में रात आठ से सुबह आठ बजे के बीच किसी भी प्रतिष्ठान में महिला कर्मचारियों को काम करने की अनुमति नहीं होगी। दुकानों को निर्धारित समय के अंदर ही खोलना और बंद करना होगा। इसका उल्लंघन करने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराए जा सकते हैं।

अगर ग्राहक इंतजार कर रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अलग-अलग इलाकों में दुकानों को खोलने या बंद रखने का अलग-अलग समय तय हो सकता है और स्वामियों को उसका पालन करना होगा।

33 लोगों ने किया था आवेदन

श्रम विभाग के पास 24 घंटे दुकानों का संचालन करने के इच्छुक 33 लोगों ने आवेदन किया था। श्रम विभाग द्वारा इन आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। जिसमें से 23 आवेदन पत्र सभी मानक पूरे करते पाए गए और उन्हें स्वीकृति दे दी गई है। जबकि शेष 10 आवेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया अभी चल रही है।

अब दुकानों की संख्या बढ़कर हो गई 699

इससे पहले, सीएम ने दो जनवरी को 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी थी। जबकि अगस्त 2023 में 29 और नवंबर 2023 में 83 दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अनुमति दी थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 699 हो गई है।

इन इलाकों में मिली 24 घंटे दुकानें खोलने की अनुमति

दिल्ली सरकार ने जिन दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी है, उनमें कई श्रेणी की दुकानें हैं।

  • महरौली में होटल एवं रेस्टोरेंट
  • मालवीय नगर में टेली कम्युनिकेशन
  • नजफगढ़ में ग्रासरी शॉप
  • मुंडका में लाजिस्टिक एंड कूरियर
  • एसडीए मार्केट में रेस्टोरेंट
  • जीके-2 में स्वीट्स शॉप
  • पीतमपुरा में आइटी
  • पुस्ता रोड नई दिल्ली में रेस्टोरेंट
  • मधु विहार में स्टोर मैनेजमेंट
  • पश्चिम विहार में स्टोर मैनेजमेंट सर्विस
  • कमला नगर में स्टोर मैंनेजमेंट सर्विस
  • मॉडल टाउन दो में रिटेल ट्रेड
  • तिलक नगर
  • ग्रेटर कैलाश
  • कीर्ति नगर
  • बादली
  • हौज खास
  • पीतमपुरा में स्टोर मैनेजमेंट सर्विस
  • मोहन कापरेटिव में कमर्शियल
  • पश्चिम विहार में रेडिमेड गारमेंट की रिटेल शॉप खोलने की अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़ें…जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा आज से शुरू, कितना टफ रहा पेपर, जानिए सब डिटेल यहां

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा आज से शुरू, कितना टफ रहा पेपर, जानिए सब डिटेल यहां

हाईस्पीड कार ने सड़क किनारे खड़े मां बेटे को रौंदा, दोनों की मौत

You May Also Like: