जखीरा फ्लाईओवर के पास बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरीं 10 बोगियां; रेस्क्यू अभियान जारी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दिल्ली के जखीरा में शनिवार सुबह आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं।

गनीमत यह रही कि यह एक मालगाड़ी थी। हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर रेलवे टीम व फायर ब्रिगेड तैनात हैं।

लोहे के शीट थे लदे

मौके पर पहुंचे दमकर्मियों ने पाया कि यह ट्रेन मालगाड़ी थी, जिसकी 10 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। सूचना मिलने पर रेलवे टीम, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीम व अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं।

मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लदे थे। हालांकि पटरी पर किसी के फंसे होने की संभावना से राहत बचाव में लगे कर्मियों ने पूरी तरह इनकार नहीं किया है। अभी राहत-बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में बनने जा रही हैं 108 नई सड़कें, केंद्र ने मंजूर किए 967.73 करोड़ रुपये

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours