
ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: रुद्रपुर में एक महिला अपने घर पर फंदे पर लटकी मिली। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार, अनीता (22) अपनी मां के साथ करीब तीन साल से अपने दो बच्चों के साथ भूतबंगला में रहती थी। उसका पति महेंद्र मीरगंज बरेली में रहता है। सोमवार की सुबह उसकी मां काम पर गई थी और बच्चे स्कूल गए थे। जब मां काम से वापस लौटी तो अनीता ने गेट नहीं खोला। काफी देर आवाज देने के बाद भी अनिता बाहर नहीं आई तो मां पड़ोसी के घर से सीढ़ी से अपने घर में गई। कमरे का दरवाजा खुला था और अनीता मफलर के फंदे पर लटकी हुई थी।
+ There are no comments
Add yours