सीएसआईआर एसओ एवं एएसओ भर्ती के लिए एग्जाम डेट्स घोषित, इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की ओर से सेक्शन ऑफिसर (SO) एवं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनको बता दें कि सीएसआईआर की ओर से इसके लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गयी है। एग्जाम डेट की जानकारी सीएसआईआर की ऑफिशियल वेबसाइट csir.res.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

अधिसूचना में दी गयी जानकारी के अनुसार सीएसआईआर एसओ- एएसओ भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।
CSIR SO ASO Exam Date 2024: परीक्षा से संबंधित अहम जानकारी

सीएसआईआर एसओ एवं एएसओ भर्ती एग्जाम 5 से 20 फरवरी 2024 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं पेपर 2 का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। पहले पेपर के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे रिपोर्ट करना होगा वहीं पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे संबंधित केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

CSIR SO ASO Admit Card 2024: एग्जाम से 10 दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

सीएसआईआर की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही आप मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर 07969049955 पर संपर्क कर सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़ें-इससे ज्यादा तारीफ नहीं कर पाऊंगी’, आलिया भट्ट के बाद ’12th फेल’ ने जीता इस एक्ट्रेस का दिल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours