खबर रफ़्तार, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने शुक्रवार को उन फैसलों पर मुहर लगाई जो लंबे समय से अटके, लटके या भटके थे। इन फैसलों से सरकार ने मुद्दों को नई दिशा देने का काम किया है। इनमें कर्मचारियों से संबंधित सामूहिक बीमा योजना, पदोन्नति के मानकों में पूरे सेवाकाल में एक बार छूट (शिथिलीकरण), परिवहन निगम में मृतक आश्रितों के 195 पदों पर भर्ती से रोक हटाना, उद्योगों के नक्शों की पुरानी सीडा की व्यवस्था बहाल करना शामिल है।
इसके अलावा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के 11 स्टेशनों के 400 मीटर दायरे में निर्माण पर एक साल के लिए रोक लगाने के साथ ही मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय भी लिया गया है। सरकार ने राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस के लिए जो छह थाने और 21 चौकियां बनाई थीं, उनके लिए अब 327 पद सृजित करने पर भी मुहर लगाई है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours