आखिरी वनडे मुकाबले में होगी कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे गुरुवार को पार्ल में खेला जाएगा।

गौरतलब हो कि टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भारतीय टीम को झकझोर कर रख दिया। बर्गर ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

साई सुदर्शन का रहा है दमदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी भारत को संघर्ष करना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी में गहराई की कमी दिखी। रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।

यह भी पढ़ें-सशस्त्र सीमा बल कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और ASI भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी

साउथ अफ्रीका ने किया है पलटवार

साउथ अफ्रीका की तरफ से टोनी डी जोरजी और रीजा हेंड्रिक्स के दमदार प्रदर्शन ने जीत आसान कर दी। डी जोरजी ने अपने पहले अर्धशतक को शतक में तबदील किया। बर्गर और विलियम्स ने पिच का अच्छा उपयोग किया, जिससे भारत के लिए बल्लेबाजी कठिन हो गई। निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें अपने बेस्ट करना चाहेंगी।

तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका- टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डूर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours