चंपावत: आज शुरू होगा शारदा में खनन, 279 वाहन पंजीकृत; 85 हजार घन मीटर खनिज निकासी का दिया गया लक्ष्य

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, टनकपुर:  शारदा के डाउन स्ट्रीम से बुधवार से उप खनिज निकासी शुरू होने की संभावना है। शासन ने वन निगम को 85 हजार घन मीटर खनिज निकासी का लक्ष्य दिया है। इसके लिए 279 वाहनों ने पंजीकरण कराया है। हालांकि फार्म 552 बिके हैं।

पूर्व में एक दिसंबर से खनन निकासी शुरू होनी थी। वाहनों की पंजीकरण नहीं होने व दूसरी वजह से खनन निकासी शुरू होने में करीब दो सप्ताह की देरी हुई है। मां शारदा खनन यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि नियम के अनुसार प्रत्येक दिन एक वाहन को एक चक्कर खनन निकासी को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द हो पूरा, चमोली जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को दिए निर्देश

स्टोन क्रशर संचालकों ने क्या कहा

स्टोन क्रशर संचालकों का कहना है कि अभी उनके पास दो लाख क्विंटल उप खनिज डंप पड़ा है। ऐसे में खनन कितने दिन चलेगा, इस पर असमंजस बना हुआ है। शारदा रेंज के रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि खनन क्षेत्र में कुल 180 पिलर लगाए गए हैं।

अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएलएम महावीर सिंह ने बताया कि सभी कांटों पर विभाग की ओर से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उप खनिज निकासी के मानकों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई होगी।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours