Nainital News: आठ घंटे बंद रहा प्लांट, शहर के लोग पानी के लिए तरसे

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार ,हल्द्वानी :गौला से शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट तक पेयजल आपूर्ति करने वाली नहर में मलबा आने से रविवार को प्लांट नंबर तीन आठ घंटे बंद रहा। इस कारण सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक प्लांट को पानी नहीं मिल पाया। इस दौरान आवास-विकास, डिग्री कॉलेज और मुख्य बाजार समेत कई इलाकों में पेयजल संकट बना रहा। आस्था विहार के नलकूप का संचालन प्रभावित रहने से हजारों की आबादी को पानी नहीं मिल पाया। लोग दिनभर टैंकरों के इंतजार में पानी के लिए परेशान रहे

निवेशक सम्मेलन को मुकाम तक पहुंचाने में ये रहे सूत्रधार, हाई पावर कमेटी का किया गया था गठन

देर रात प्लांट नंबर दो को आपूर्ति मिलने के बाद सुबह गौला से आने वाली नहर का कचरा प्लांट नंबर तीन की नहर में फंस गया जिसके चलते नहर से प्लांट तक सफाई अभियान चलाकर मलबा हटाया गया। प्लांट तक आए कचरे को साफ करने के लिए सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक आपूर्ति को रोक लिया गया। शाम को नैनीताल रोड, हाइडिल गेट, डिग्री कॉलेज समेत बाजार तक कई इलाकों में शाम की सप्लाई प्रभावित रही। दिन भर पांच हजार की आबादी पानी के लिए परेशान रही।

कोट-
सुबह प्लांट नंबर तीन में लाइनों में मलबा फंसने की समस्या आने के बाद आपूर्ति प्रभावित रही। प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से पानी बांटा गया है। आपूर्ति को तीन बजे सुचारु करा दिया गया है। आस्था विहार के नलकूप से भी सोमवार को आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। – रवि शंकर लोशाली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान।

आठ घंटे गुल रही बिजली हल्द्वानी। रामपुर रोड और बरेली रोड में लाइन शिफ्टिंग कार्य होने से फूलचौड़ और हाथीखाल फीडर से रविवार को बिजली आपूर्ति आठ घंटे प्रभावित रही। इस दौरान लोग आठ घंटे परेशान रहे। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के अधिशासी अभियंता दीन दयाल पांगती ने बताया कि दोनों ही सड़क मार्गों में हो रहे चौड़ीकरण की जद में आई लाइन को शिफ्ट करने के लिए आपूर्ति का संचालन सुबह दस बजे से पांच बजे तक रोका गया था जिसे शाम पांच बजे से सुचारु करा लिया गया। संवाद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours