हरिद्वार: ऑनलाइन एसीआर नहीं भरने पर पड़ा भारी, 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, कप्तान ने की कार्रवाई

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार:  ऑनलाइन एसीआर (वार्षिक चरित्र मंतव्य) न भरना जनपदभर के 136 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसीआर न भरने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। सभी का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

कप्तान की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की सुविधा के लिए एसीआर ऑनलाइन भरवाई जा रही है। एसीआर में पुलिसकर्मियों हर साल आचरण, चरित्र, क्षमताएं और प्रदर्शन सहित अन्य रिकॉर्ड दर्ज करवाना होता है।

पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई

एसएसपी ने भी सभी कर्मचारियों को वर्ष 2022 का अपनी एसीआर अपडेट करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे। लेकिन जनपद के 136 पुलिसकर्मियों ने अपना ऑनलाइन एसीआर ही नहीं भरा है। जब इसका पता चला तो एसएसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें…टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते देखना चाहूंगा…’ इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने जताई इच्छा

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एसीआर न भरने वाले सभी 136 पुलिसकर्मियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। जब तक एसीआर नहीं भरी जाएगी तब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी एसीआर न भरने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours