बागेश्वर: सरयू नदी पर बना 110 साल पुराना झूला पुल जल्द ही आवाजाही के लिए खुलेगा, 1913 में हुआ था निर्माण

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बागेश्वर:  उत्तराखंड में सरयू नदी पर बना 110 वर्ष पुराना झूला पुल अब लोगों की आवाजाही के लिए शीघ्र खुलेगा। 1913 में बना यह झूला पुल जिला प्रशासन ने बंद किया था। गुरुवार को दिल्ली से तकनीकी टीम यहां पहुंच रही है। वह पुल की जांच आदि करेगी। मरम्मत आदि का सुझाव भी देगी।

स्थानीय व्यापारियों को शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद जगी है। अंग्रेजों के समय में सरयू नदी पर बना झूला पुल 110 वर्ष का हो गया है। बीते दिन पुल के गार्डर और दीवार पर बड़ी दरार देखी गई। उसके बाद जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने त्वरित आदेश दिया और पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया। यह पुल कत्यूर बाजार से दुग बाजार को जोड़ता है।

इस वजह से बंद हुआ था पुल

झूला पुल की दीवार पर पड़ी दरार लगातार चौड़ी हो रही थी। उत्तरायणी के मेले के दौरान पुल पर रंगरोगन किया जाता है। झूला पुल बंद होने से व्यापारियों में आक्रोश था। वह लंबे समय से पुल को खोलने की मांग कर रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:चंपावत: कॉलेज नहीं होने से घर बैठने को मजबूर छात्राएं, अंधेरे में लड़कियों का भविष्य; कब वादा पूरा करेगी सरकार

दिल्ली की टीम ने दिए थे सुझाव

लोनिवि के अधिशासी अभियंता धन सिंह कुटियाल ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से तकनीकी टीम आ रही है। पुल की मरम्मत आदि को लेकर सुझाव देगी। शीघ्र पुल की मरम्मत आदि का रास्ता बनेगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours