ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विश्व एड्स दिवस के मौके पर इम्पार्ट संस्था के बैनर तले ‘लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना’ के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कम्युनिटी इवेंट का आयोजन किया। इस मौके पर सुई और सिरिंज से नशा लेने वाले लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर संस्था संरक्षिका प्रज्ञा मिश्रा ने संबोधन में कहा कि लोगों को इट्स जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा आदि करने वाले युवाओं को पुरानी व दूषित सिरिंज वन नीडल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें..भाजपा ने छत्तीसगढ़ में निकाली सभी एग्जिट पोल की हवा, MP और राजस्थान में भी BJP का जलवा
इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया इसके उपरांत संस्था पदाधिकारी ने जागरूकता रैली निकाली। जिसमे संस्था सचिव श्रीमती इंदिरा मिश्रा, कृष्ण कुमार, वीरपाल, रेखा, आकाश, वंदना शुक्ला, प्रेम प्रकाश, किशन राजपूत आदि लोग उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours