दीपावली पर सजा बागेश्वर बाजार, उमड़ रहे खरीदार; इन चीजों की बढ़ी डिमांड

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बागेश्वर:  दीपावली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस खास पर्व को यादगार बनाने की कवायद न सिर्फ ग्राहक, बल्कि वह व्यवसायी भी कर रहे हैं, जिनकी दुकानों पर खरीदारों का रेला उमड़ रहा है। खास कर दीवाली की धमक से कपड़ा व्यवसायियों की बांछे खिल गई हैं। दशहरा के बाद लोगों की नजर दीपावली पर टिकी रहती है। ऐसे में इस त्योहार को यादगार बनाने के हर जतन हो रहे हैं।

बात चाहे सराफा दुकानों की हो या फिर होजरी की। बर्तन की दुकान हो या फिर किराना की, हर जगह दीपावली के तैयारी की धूम मची है। खास कर इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यवसायी इस अनोखे अवसर को भुनाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे।

बाजार सजने के साथ ही मोबाइल, टीवी, म्यूजिक सिस्टम आदि की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है। संभावित मांग के मद्देनजर दुकानदारों ने खास रेंज के सामान मंगा रखे हैं। दीपावली की तैयारी का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि सामान्य दिनों की अपेक्षा बाजार में अधिक भीड़ देखी जा रही है।

खास रेंज का खास ख्याल

दीपावली की तैयारी के बावत दुकानदारों ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है। इसी का परिणाम है कि दुकानदारों ने पहली बार बाजार को ऐसे कीमती सामानों से गुलजार करने की कोशिश की है, जो पहले यहां नहीं देखे गए। बात कपड़े की हो या फिर आभूषण की। हर तरह के उत्पाद से बाजार भरे पड़े हैं। ब्रांडेड सामान की बढ़ती मांग के मद्देनजर व्यवसायी पूरी तरह तैयार हैं। यूं कहें कि हर तरह के व्यक्ति को समुचित रूप से संतुष्ट करने की उन्होंने योजना बनाई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours