
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही, लेकिन पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा।
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने BAN टीम के ओपनर तनजिद को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैच में पहला विकेट लेते ही शाहीन शाह अफरीदी ने इतिहास रच दिया। आइए जानते हैं शाहीन शाह अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में।
शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
ईस्टर्न, बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (शाहीन शाह अफरीदी) ने 1 विकेट लिया ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। बांग्लादेश की पारी का पहला ओवर लेकर आए रॉयल अफरीदी ने एक विकेट लेने के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपना नाम पूरा किया।
उन्होंने पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। बता दें कि अफरीदी ने अपने 51 मुकाबलों में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उनसे पहले वनडे में संदीप लमिचाने ने 41वें मैच में 100 वनडे विकेट चटकाए थे और राशिद खान ने 42वें मैच इनिंग में यह कारनामा किया था। इस दौरान शाहीन अफरीदी ने मिचेल स्टार्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 52वें मैच में यह कमाल किया था
वनडे में इनिंग के हिसाब से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
संदीप लमिचाने- 41वें मैच
राशिद खान- 42वें मैच
शाहीन अफरीदी- 51वें मैच*
मिचेल स्टार्क-52वें मैच
सकलैन मुश्ताक- 53वें मैच
बता दें कि शाहीन ने 21 सितंबर 2018 में वनडे में डेब्यू किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते ही अपना जलवा दिखाना शुरू किया। उन्होंने वनडे में अब तक 51 मैच तक 101 विकेट हासिल कर लिए हैं, जिसमें 3 बार फाइव विकेट हॉल शामिल है।
+ There are no comments
Add yours