यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है उन्हें आवेदन का एक और मौका प्रदान किया गया है।

अभी तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर और फॉर्म पूर्ण करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 निर्धारित थी। अब रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थी अब तय तिथि में एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गये लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

UGC NET Application 2023: ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ugcnet.ntaonline.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अब निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क

जनरल/ अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1150 रुपये, ओबीसी (NCL)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

एग्जाम डेट्स

जो उम्मीदवार तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे केवल वे ही एग्जाम में भाग ले सकेंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम का आयोजन 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक किया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours