खबर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अब धीरे-धीरे गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी। जहां एक ओर पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में भी अब पारा गिरने लगा है। तराई में एक सप्ताह से लगातार मौसम साफ नजर आ रहा है। रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे हल्की ठंड लोग महसूस कर रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान रात में बदलता रहेगा। दिन में कड़ी धूप निकलेगी। रात और सुबह लोगों को ठंड महसूस होगी, लेकिन दोपहर में पारा एक बार फिर तापमान बढ़ जाएगा। शनिवार की बात करें तो सुबह से ही मौसम साफ रहा। सुबह से ही धूप निकली और मौसम साफ रहा। सुबह आर्द्रता 76 प्रतिशत व दोपहर बाद 45 प्रतिशत दर्ज किया गया।
चोटियों पर बर्फबारी शुरू
उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। मुख्यतः: पहाड़ों की ऊंची चोटी पर सफेद बर्फ दिखने लगी है। मुनस्यारी की बात करें तो वहां काफी समय पहले ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था। अब अक्टूबर के अंत तक पहाड़ों पर मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी का आनंद लोग ले सकते हैं।
भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
उत्तराखंड में बदलते मौसम का आनंद लेने के लिए अब पर्यटकों का हुजूम भी उमड़ने लगा है। केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, हालांकि केदारनाथ में अब मौसम खराब होने लगा है। ठंड और लगातार बढ़ धुंध की वजह से हेलीपैड सेवा कई बार बाधित हो चुकी है। निचले इलाकों की बात करें तो महानगरों से लोग अब पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। ऋषिकेश से लेकर मसूरी तक पर्यटक मौसम का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours