कौशल दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी, देश में बेरोजगारी दर सबसे निचले स्तर पर, खुद को करें अपग्रेड

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, कौशल दीक्षांत समारोह:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने जमीनी स्तर पर युवा साथियों को बहुत शक्ति दी है। इस योजना के तहत अब तक करीब 1.5 करोड़ युवाओं की ट्रेनिंग हो चुकी है। जिस तरह से भारत की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है, युवाओं के लिए नई संभावनाएं विकसित हो रही हैं। एक हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि देश में रोजगार सृजन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। देश में बेरोजगारी दर भी छह साल में सबसे निचले स्तर पर है।

करोड़ों युवाओं को गी गई ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब 4 दशक बाद हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आए हैं। हमने बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM या ITI जैसे कौशल विकास संस्थान खोले हैं। करोड़ों युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग दी गई है।

अपने कौशल को अपग्रेड करते रहें

कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आप भी जानते हैं कि अब वह समय नहीं है जब आप एक काम सीख लेंगे तो जीवन भर वही कर पाएंगे। अपस्किलिंग और रिस्किंग वह पैटर्न है जो हम सभी को पालन करना होगा। इंडस्ट्री की मांग लगातार बदल रही है, और नौकरी की प्रकृति भी बदल रही है। इसलिए हमें अपने कौशल को अपग्रेड करते रहना होगा, उद्योग, अनुसंधान और कौशल विकास संस्थानों के लिए इसके अनुरूप होना बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले नौ वर्षों में, देश में लगभग पांच हजार नए आईटीआई बनाए गए हैं।

कौशल दीक्षांत समारोह को सराहा

कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पूरे देश में कौशल विकास से जुड़े संस्थानों का ऐसा साझा कौशल दीक्षांत समारोह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। ये आज के भारत की प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है। हर देश के पास अलग-अलग तरह का सामर्थ्य होता है, जैसे प्राकृतिक संसाधन, खनिज संसाधन या लंबे समुद्र तट लेकिन इस सामर्थ्य को उपयोग में लाने के लिए जिस एक महत्वपूर्ण शक्ति की आवश्यकता होती है, वो है युवा शक्ति। ये युवा शक्ति जितनी सशक्त होती है, उतना ही देश का विकास होता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours