ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे वॉर में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुरी तरह फंस गई थीं। हालांकि उनके सुरक्षित वापस आने के बाद उनके परिवार वाले और फैंस ने राहत की सांस ली।
नुसरत वापस तो आ गया, लेकिन उनकी आंखों में युद्ध के मंजर का खौफ साफ नजर आ रहा था। एक्ट्रेस ने वहां से वापसी के बाद सोशल मीडिया पर अब तक कुछ भी नहीं लिखा है। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वॉर से पहले एक्ट्रेस इजराइल के एक इवेंट में फॉर्म नजर आ रही हैं।
- 
इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं नुसरत
7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला बोल दिया था। तब नुसरत वहीं के एक इवेंट में फॉर्म कर रही थी। नुसरत वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा लेने के लिए गया था। यहां पर उनकी फिल्म अकेली का प्रीमियर हुआ था। जैसी फिल्म की कहानी है, कुछ खास ही अचानक नुसरत के साथ हो गई।
- 
इजराइल में नुसरत ने गाया था गाना
अकेली’ फिल्म की कहानी ज्योति नाम की लड़की की है, जो इराक में फंस गई है। अपने देश वापस जाने की जद्दोजहद में ज्योति को आतंकियों के अत्याचार का सामना करना पड़ता है। जैसे फिल्म में ज्योति इराक में फंस जाती है, कुछ वैसे ही नुसरत इजराइल में फंस गईं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नुसरत को-स्टार्स के साथ ‘तेरे जैसा यार कहां’ गाना गा रही हैं। हमले से ठीक पहले नुसरत वहां खुशी-खुशी परफॉर्म कर रही थीं।
- 
टीम से टूट गया था संपर्क
हमास के इजराइल में हमले के बाद नुसरत का उनकी टीम से संपर्क टूट गया था। सोशल मीडिया पर ये जानकारी सामने आने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस के लिए चिंता में आ गए थे। नुसरत जब मुंबई वापस लौटीं, तो उनके चेहर पर घटना का डर नजर आ रहा था। वहां से लौटने के बाद नुसरत ने मीडिया में सिर्फ घर जाने की बात कही।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours