खबर रफ़्तार, लखनऊ: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह बड़े हमले की साजिश रच रहा था। आतंकी रिजवान आठ दिन पहले लखनऊ के सआदतगंज इलाके के एक मकान में रहने आया था। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मकान जिया उल हक का है। उससे रेंट अग्रीमेंट किया गया था लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया। रिजवान के साथ उसकी पत्नी व तीन बच्चे भी थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रविवार रात को उठाया था। अब उसकी पत्नी व बच्चे भी मकान में मौजूद नहीं हैं।
रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आईएस के आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours