बरेली में अलर्ट: जुमे की नमाज से पहले तगड़ा सुरक्षा घेरा, 8500 जवान तैनात

खबर रफ़्तार, बरेली: बरेली में जुमे की जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात हैं। दो दिन इंटरनेट बंद रहेगा।

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में फिर इंटरनेट सेवा शनिवार तक बंद कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात किए गए हैं।

इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है। ड्रोन से छतों को खंगाला जा रहा है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। शहर में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद से शांति कायम है। हालांकि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर आईएमसी कार्यकर्ता और जेल भेजे गए आरोपियों के पक्ष के लोग माहौल भड़काने की कोशिश में लगे हैं।

बवाल के दो दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही बड़े पैमाने पर आई विरोध प्रतिक्रिया से खुफिया अमले ने दोबारा से माहौल खराब होने की आशंका जताई है। बृहस्पतिवार को दशहरा के अवकाश के बावजूद आंतरिक तैयारियां जारी रहीं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। अफवाह फैलाने की आशंका थी, इसलिए शासन स्तर से एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की गई है। अभी तक जो भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया सेल को मिलीं हैं, इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एहतियातन बरेली जोन के आठ अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स और पीएसी को यहां रोका गया है।
छतों पर तलाशेंगे पत्थर, 8 टीमें करेंगी निगरानी
पिछले जुमे को बरेली में हुए बवाल के ड्रोन से बनाए गए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को ड्रोन से निगरानी करने वाली टीमों की संख्या आठ कर दी गई है। यह टीमें सुबह से ही संवेदनशील इलाकों के मकानों की छतों की तलाशी ड्रोन से लेंगी। शहर को चार सुपर जोन में बांटकर 225 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
Bareilly violence Alert for Friday prayers Drones to search rooftops for stones 8500 police personnel deployed
हजियापुर के दो यूट्यूबरों समेत कई खुराफाती चिह्नित
बवाल के दिनों से अब तक सोशल मीडिया व इंटरनेट के सहारे आधी अधूरी जानकारी व भ्रम फैलाने का भी काम किया जा रहा है। एसएसपी की सख्ती के बाद इस तरह का कंटेंट डालने वाले कुछ यूट्यूबर व कथित पत्रकारों को सोशल मीडिया सेल ने चिह्नित करना शुरू कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल जो तीन यूट्यूबर चिह्नित किए गए हैं, उनमें दो हजियापुर के और एक फरीदपुर का है। इनके नाम भी मुकदमे में शामिल किए जा सकते हैं।
जुमा पर सुरक्षा-2
चार सुपर जोन बनाए, एएसपी बनाए प्रभारी
1- मलूकपुर से बिहारीपुर ढाल
2- इस्लामिया मैदान से कुतुबखाना, नौ महला मस्जिद
3- कोहाड़ापीर से बांसमंडी, साहू गोपीनाथ
4- शाहदाना से ईंट पजाया, श्यामगंज व सिकलापुर
चार स्पेशल जोन गठित
1- किला (सराय व बाकरगंज चौकी क्षेत्र व जखीरा मोहल्ला)
2- सैलानी (बारादरी थाना क्षेत्र का अल्पसंख्यक बाहुल्य वह हिस्सा जहां से शुक्रवार को सर्वाधिक भीड़ आई)
3- नकटिया (कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया व आसपास इलाकों से आई भीड़ बवाल में आगे रही थी)
4- बानखाना (प्रेमनगर थाना क्षेत्र का वह हिस्सा जहां सांप्रदायिक विवाद की चिंगारी सबसे पहले भड़कती रही है)
इतनी फोर्स रहेगी तैनात
– चार एसपी (जोन के दूसरे जिलों से आए आईपीएस अधिकारी)
– 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस व वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी)
– 29 सीओ
– 180 इंस्पेक्टर
– 550 दरोगा
– 4800 बरेली पुलिस के सिपाही व दीवान
– 2000 दूसरे जिलों से आए सिपाही व दीवान
– दस कंपनी पीएसी व आरआरएफ अनुमानित संख्या- 1200)
– 200 पुलिसकर्मी व खुफिया अमले के लोग सादा कपड़ों में भीड़ के बीच रहेंगे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours