
खबर रफ़्तार, बरेली: बरेली में जुमे की जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात हैं। दो दिन इंटरनेट बंद रहेगा।

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में फिर इंटरनेट सेवा शनिवार तक बंद कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात किए गए हैं।
इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है। ड्रोन से छतों को खंगाला जा रहा है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। शहर में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद से शांति कायम है। हालांकि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर आईएमसी कार्यकर्ता और जेल भेजे गए आरोपियों के पक्ष के लोग माहौल भड़काने की कोशिश में लगे हैं।
चार स्पेशल जोन गठित
1- किला (सराय व बाकरगंज चौकी क्षेत्र व जखीरा मोहल्ला)
2- सैलानी (बारादरी थाना क्षेत्र का अल्पसंख्यक बाहुल्य वह हिस्सा जहां से शुक्रवार को सर्वाधिक भीड़ आई)
3- नकटिया (कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया व आसपास इलाकों से आई भीड़ बवाल में आगे रही थी)
4- बानखाना (प्रेमनगर थाना क्षेत्र का वह हिस्सा जहां सांप्रदायिक विवाद की चिंगारी सबसे पहले भड़कती रही है)
1- किला (सराय व बाकरगंज चौकी क्षेत्र व जखीरा मोहल्ला)
2- सैलानी (बारादरी थाना क्षेत्र का अल्पसंख्यक बाहुल्य वह हिस्सा जहां से शुक्रवार को सर्वाधिक भीड़ आई)
3- नकटिया (कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया व आसपास इलाकों से आई भीड़ बवाल में आगे रही थी)
4- बानखाना (प्रेमनगर थाना क्षेत्र का वह हिस्सा जहां सांप्रदायिक विवाद की चिंगारी सबसे पहले भड़कती रही है)
इतनी फोर्स रहेगी तैनात
– चार एसपी (जोन के दूसरे जिलों से आए आईपीएस अधिकारी)
– 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस व वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी)
– 29 सीओ
– 180 इंस्पेक्टर
– 550 दरोगा
– 4800 बरेली पुलिस के सिपाही व दीवान
– 2000 दूसरे जिलों से आए सिपाही व दीवान
– दस कंपनी पीएसी व आरआरएफ अनुमानित संख्या- 1200)
– 200 पुलिसकर्मी व खुफिया अमले के लोग सादा कपड़ों में भीड़ के बीच रहेंगे
– चार एसपी (जोन के दूसरे जिलों से आए आईपीएस अधिकारी)
– 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस व वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी)
– 29 सीओ
– 180 इंस्पेक्टर
– 550 दरोगा
– 4800 बरेली पुलिस के सिपाही व दीवान
– 2000 दूसरे जिलों से आए सिपाही व दीवान
– दस कंपनी पीएसी व आरआरएफ अनुमानित संख्या- 1200)
– 200 पुलिसकर्मी व खुफिया अमले के लोग सादा कपड़ों में भीड़ के बीच रहेंगे


+ There are no comments
Add yours