
देहरादून: चर्चा परीक्षा पर हो तो भला कौन मौका चूकना चाहेगा। बात चाहे स्कूली जीवन की हो या फिर राजनीति की, मन में सीखने की ललक हो, लक्ष्य हासिल हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ नजर आया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के समय। राजधानी देहरादून के एक विद्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में वह मुख्यमंत्री नहीं, एक छात्र की तरह दिख रहे थे। इधर, प्रधानमंत्री ने बोलना शुरू किया, उधर धामी हाथ में नोट पैड लेकर तल्लीनता के साथ कुछ नोट करने लगे। लगभग पूरे कार्यक्रम में वह पैड पर कुछ लिखते ही रहे। शायद प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा के दबाव से मुक्त होने के लिए जो टिप्स दे रहे थे, धामी उन्हें गंभीरता से बिंदुवार आत्मसात कर रहे थे। अब राजनीति में तो रोज परीक्षा देनी पड़ती है, पता नहीं कौन सी बात कब और कहां काम आ जाए।
+ There are no comments
Add yours