केदारनाथ पैदल मार्ग पर आग लगाते 6 लोग गिरफ्तार, अपनी नर्सरी तक नहीं बचा पाया वन विभाग, 21 हजार पौधे जले

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव जारी है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास वन विभाग की नर्सरी में तक आग लग गई. जिससे काफी संख्या में नई पौध जलकर राख हो गई. अभी तक पूरे जिले में 100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जल गए हैं. उधर, केदारनाथ वन्य प्रभाग के अंतर्गत केदारनाथ पैदल मार्ग पर हरे-भरे जंगलों में आग लगा रहे 6 लोगों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. इन लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Rudraprayag Forest Fire

अपनी नर्सरी भी नहीं बचा पाया वन विभाग, जंगल क्या बचाएगा? इन दिनों पहाड़ों में फायर सीजन चल रहा है. हरे-भरे जंगल जलकर राख हो रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जंगलों की भयावह स्थिति बनी हुई है. रुद्रप्रयाग रेंज पुनाड़ में वन विभाग अपनी नर्सरी में भी लाग लगने से नहीं बचा पाया. नर्सरी में आग लगने के कारण करीब 21 हजार पौध जलकर नष्ट हो गई है. इनमें आंवला, शीशम, बांस, दाडिम और मेहल की प्रजाति शामिल है.

Rudraprayag Forest Fire

रामबाड़ा के पास आग लगाते 6 लोग रंगे हाथ गिरफ्तार: पूरे जिले में 100 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ चुका है. लगातार जल रहे जंगलों के कारण जंगली जानवरों का अस्तित्व भी संकट में पड़ गया है. जंगली जानवरों ने अब आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर दिया है. वहीं, कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जो अपनी ओछी मानसिकता के चलते जंगल सुलगा रहे हैं. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा के निकट हरे-भरे जंगल में आग लगा रहे 6 लोगों को भी वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.

Rudraprayag Forest Fire

ये लोग सुलगा रहे थे केदारनाथ सेंचुरी का जंगल: वन विभाग ने मस्तान सिंह, राजेंद्र खत्री, मनोज चंद्र, देवेंद्र लाल, शाहिल चंद्र, जयेंद्र सिंह को पकड़ा है. ये सभी रुद्रप्रयाग जिले के ही रहने वाले हैं. ये लोग केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामाबाड़ा के पास मीठापानी के जंगलों में आग लगा रहे थे. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने आग लगाते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं में कार्रवाई की गई है.

Rudraprayag Forest Fire

“बीती 5 मई को 6 लोग केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत सेंचुरी क्षेत्र में केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से आग लगा रहे थे. इन आरोपियों को मौके से ही पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है.” – अभिमन्यु सिंह, डीएफओ रुद्रप्रयाग वन प्रभाग

ये भी पढ़ें- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours