पुरानी भर्तियों के 208 पद और बढ़े,PCS मुख्य परीक्षा की पढ़ें ये जरूरी अपडेट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार ,देहरादून: प्रदेश में चल रही समूह-ग की दो बड़ी भर्तियों में 208 नए पद बढ़ गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी जानकारी जारी करते हुए दोबारा ऑनलाइन आवेदन की विंडो खोल दी है।

जेल बंदीरक्षक के 47 पद बढ़े
जेल बंदीरक्षक परीक्षा में राज्य लोक सेवा आयोग ने शासन से अधियाचन मिलने के बाद 47 नए पद बढ़ा दिए हैं। पहले यह भर्ती 238 पदों के लिए हो रही थी जो कि अब 285 पदों के लिए होगी। नए 47 पद रिजर्व बंदीरक्षक के हैं, जिनमें जनरल के 24, एससी के नौ, एसटी के दो, ओबीसी के सात और ईडब्ल्यूएस के पांच पद शामिल हैं।

बढ़े हुए पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों ने पहले इसके लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं। नए उम्मीदवारों के लिए 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की विंडो खोल दी गई है। बाकी शर्तें 15 नवंबर को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक होंगी।

सहायक लेखाकार के 108 पद बढ़े, लेखा परीक्षक के 53 नए पद
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती में 108 पद बढ़ा दिए हैं। पहले 662 सहायक लेखाकार की भर्ती होनी थी जो कि अब 770 पदों के लिए होगी। इनमें नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में एक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में दस, कर्मचारी राज्य बीमा योजना में दो, सहकारी समितियां में चार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग में एक, वन विकास निगम में 90 पद शामिल हैं।

 

 

वहीं, लेखा परीक्षक के 53 पदों पर इसी परीक्षा से भर्ती होगी, जिनमें लेखा परीक्षा ऑडिट में 51, उच्च शिक्षा निदेशालय में दो पद शामिल हैं। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, जिन्होंने पूर्व में सहायक लेखाकार के लिए आवेदन किया था और वह लेखा परीक्षक के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें अपना पूर्व का आवेदन निरस्त कर दोबारा आवेदन करना होगा। जो लेखा परीक्षा में रुचि नहीं रखते, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं। इस भर्ती के लिए भी आवेदन की विंडो 13 जनवरी तक खुली रहेगी।

 

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी को
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करेगा। इसके प्रवेश पत्र 13 जनवरी को जारी हो जाएंगे। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, मुख्य परीक्षा हरिद्वार, देहरादून व हल्द्वानी में विभिन्न केंद्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले देख लें, इसमें परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार न होगा।

सहायक कुलसचिव लिखित परीक्षा सात-आठ फरवरी को
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव भर्ती के तहत मुख्य परीक्षा सात व आठ फरवरी को होगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सात फरवरी को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच सामान्य हिंदी, दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। आठ फरवरी को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक वित्तीय नियम व कार्यालय प्रक्रिया की परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र 23 जनवरी को वेबसाइट पर जारी हो जाएंगे।

जेई भर्ती के इंटरव्यू 16-17 जनवरी को
राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के तहत सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और कृषि सेवा वर्ग-1 के लिए इंटरव्यू 16 व 17 जनवरी को करेगा। आयोग ने रिजेक्ट हुए उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए यह सूचना दी है। इंटरव्यू की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ली जा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours