ख़बर रफ़्तार ,देहरादून : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आइपीएल) में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के दो और खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
रुड़की निवासी तेज गेंदबाज राजन कुमार और मूल रूप से बड़ौदा निवासी और सीएयू से बतौर मेहमान खिलाड़ी खेल रहे स्वप्निल सिंह ने आइपीएल 2023 की नीलामी में सफलता हासिल की है।
राजन कुमार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 70 लाख रुपये और स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। सीएयू के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल बीते वर्ष से मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हैं।
- शुक्रवार उत्तराखंड क्रिकेट के लिए खुशी का दिन रहा
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि शुक्रवार उत्तराखंड क्रिकेट के लिए खुशी का दिन रहा। इसी दिन अंडर-19 वूमेंस टीम ने अंडर-19 वनडे ट्राफी का दूसरी बार खिताब जीता। शुक्रवार को आइपीएल 2023 की नीलामी में सीएयू के दो खिलाड़ियों पर बोली लगी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।
बताया कि रुड़की निवासी तेज गेंदबाज राजन कुमार का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। रायल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें 70 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। जबकि मेहमान खिलाड़ी स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है।
उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं। आगामी दिनों में हमारे खिलाड़ी भारत की मुख्य टीमों से भी खेलते नजर आएंगे।
- अभय नेगी के पंजे में फंसी ओडिशा, उत्तराखंड पारी व 99 रनों जीता
रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने ओडिशा को पारी व 99 रनों से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में बढ़त बनाई है। उत्तराखंड ने अभी तक खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है।देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में 20 दिसंबर से उत्तराखंड और ओडिशा के बीच मुकाबला खेला गया। ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 76.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए।
उत्तराखंड ने कप्तान जीवनजोत सिंह की 218 रनों की पारी के दम पर सभी विकेट खोकर 477 रन बनाते हुए ओडिशा पर 264 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में ओडिशा 164 रनों पर सिमट गई।
शुक्रवार को मुकाबले में अंतिम दिन ओडिशा ने चार विकेट के नुकसान पर 97 रनों से पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन उत्तराखंड के अभय नेगी के सामने बल्लेबाजों की चल नहीं सकी। ओडिशा की पूरी टीम 57.5 ओवर में 165 रनों पर ढेर हो गई। ओडिशा के लिए अनुराग सारंगी ने सर्वाधिक 93 रन बनाए। अभय नेगी ने पांच, मयंक मिश्रा व आकाश मधवाल ने दो-दो विकेट झटके।
+ There are no comments
Add yours