
खबर रफ़्तार, देहरादून: मलारी हाईवे पर भापकुंड के पास पहाड़ी से आए भारी मलबे के कारण बंद है। हाईवे अवरुद्ध होने से पंचायत चुनाव के लिए जोशीमठ से रवाना हुईं 11 पोलिंग पार्टियां देर शाम तक अपने मतदान स्थलों तक नहीं पहुंच पाईं।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 54 सड़के बंद हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग भापकुंड के पास चट्टान गिरने से बंद है।