खबर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर: काशीपुर। दूसरे व्यक्ति की संपत्ति को अपनी बताकर प्राॅपर्टी डीलर ने एक व्यक्ति से 36,40,000 रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गौतमनगर इंंदिरानगर कॉलोनी टांडा उज्जैन निवासी रमेश सिंह चौहान ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें बताया कि उसने रॉयल इंक्लेव निवासी मनोज कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी अंजू गुप्ता से खड़कपुर देवीपुरा में स्थित एक संपत्ति का सौदा 36,40,000 रुपये में तय किया था। इसलिए फरवरी-मार्च 2022 में उसने सारी रकम उनके खाते में स्थानांतरित कर दी।
पीआरडी के पूर्व जवान के खिलाफ गैरजमानती वारंट
रुद्रपुर। जिला आबकारी कार्यालय परिसर में हरियाणा मार्का शराब के साथ जब्त किए गए ट्रैक्टर के चोरी होने के मामले में नामजद पीआरडी के पूर्व जवान धर्मवीर के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस अपराध में किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका है।
इसके बाद दोनों प्राॅपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए टालमटोल करते रहे। जानकारी करने पर पता चला कि बेची गई संपत्ति गोपाल सिंह बिष्ट की है। पुलिस में सुनवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours