खबर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ‘विकसित यूपी’ का विजन लेकर आगे बढ़ रही है। इसके लिए हम सदन में आने वाले हर प्रस्ताव का सम्मान करेंगे। यह सत्र अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा। विजन डाक्यूमेंट पर लगातार 24 घंटे चर्चा होगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सत्र स्वतंत्रता के अमृत काल के तीसरे वर्ष में होने जा रहा है। यह राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बार का मानसून सत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसमें सरकार अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना को सदन के पटल पर रखेगी।

+ There are no comments
Add yours