ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। इस मेगा इवेंट के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होना है। राहुल द्रविड़ के बाद कौन टीम इंडिया का हेड कोच बनेगा, इसकी चर्चा काफी तेज हो रही है।
हेड कोच की रेस में सबसे आगे गौतम गंभीर के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर का नाम भी चल रहा था, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के हेड कोच की पद के लिए किसी तरह के संपर्क किए जाने की रिपोर्ट को गलत ठहराया।
+ There are no comments
Add yours