ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली में चाकू से हमला कर बेटे की हत्या की कोशिश करने के दोषी पिता को अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सोमवार को दस साल कैद की सजा सुनाई है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के ऊंचा मोहल्ले की निर्मला ने लिखाई गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दो बेटों योगेश व राहुल के साथ मेहनत-मजदूरी कर गुजारा करती है। उनका पति मुरारी लाल शराबी व्यक्ति है। वह खुद कुछ नहीं कमाता है, उल्टा बेटों के पैसे छीन लेता है। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है।
दो जून 2021 को सुबह 11 बजे मुरारी लाल शराब के नशे में आया और बेटे योगेश का मोबाइल फोन चुपके से उठा लिया। योगेश ने मोबाइल फोन वापस करने के लिए कहा तो मुरारी लाल ने पास में पड़ा चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया। चाकू पेट में लगने से योगेश की आंतें बाहर निकल आईं।
वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा था। तब उसकी जान बच सकी है। इसके बाद मुरारी वहां से भाग गया। अभियुक्त के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया। अभियोजन की ओर से छह गवाह पेश किए गए। कोर्ट ने मुरारी लाल को दोषी ठहराते हुए दस साल कैद व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की आधी रकम योगेश को दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours