
- विधायक बेहड़ ने पंतनगर में 27 लाख से निर्मित 7 विकास कार्यों का किया लोकार्पण
ख़बर रफ़्तार, किच्छा : किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत् पंतनगर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित करते हुए कहा कि पंतनगर जो कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के आधीन आता है जिस कारण यहाँ की आन्तरिक सड़के बनाने का अधिकार केवल पंतनगर यूनिवर्सिटी के पास ही है और यूनिवर्सिटी के खराब हालात और सरकारों की अनदेखी के कारण यहाँ की आन्तरिक सड़कों का निर्माण पिछले लगभग 20 वर्षो से नहीं हो सका है जिसकी आवाज लगातार उन्होंहे विधानसभा सत्र के दौरान उठायी है |
तथा उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को किच्छा विधानसभा से भेजी गयी 10 महत्वपूर्ण योजनाओं में से 1 योजना पंतनगर की आन्तरिक सड़कों का निर्माण करने की थी | मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को स्वीकारते हुए उनके जन्मदिन पर 1 फरवरी को आन्तरिक सड़कों का निर्माण की घोषणा की है |

इसके साथ ही वे अपनी विधायक निधि से भी जो पंतनगर क्षेत्र में विकास कार्य करा सकते है वे पूर्ण करा रहे है आज 27 लाख की लागत से निर्मित 7 सड़कों का लोकार्पण किया गया है इन सड़कों की मांग यहाँ के स्थानीय नागरिको द्वारा की गयी थी | बेहड़ ने ये भी कहा की पंतनगर में कार्यरत्त ठेकाकर्मियों के वेतन बढाए जाने की मांग भी लगातार सरकार से कर रहे है और जब तक वेतन बाद नहीं जाता वे ये मांग जारी रखेंगे
विधायक बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराये 7 विकास कार्यो का आज लोकार्पण किया इन विकास कार्यों की कुल लागत 27 लाख है,इसके तहत बेनी कलौनी के अन्दर श्री रामचंद्र के घर से अमित सैनी एंव मोतीलाल के घर तक व लल्लन प्रसाद के घर से परमवीर के घर तक, चारा बैंक लेबर रोड बस्ती में सर्विस रोड से लेबर शेड तक, तराई भवन चीफ हाउस के पास सर्विस रोड से सुनील,पन्ना एंव मनोज के घर तक, मस्जिद कलौनी में भारत की दुकान से अतुल्ला के घर तक, बूथ संख्या – 32 में मंदिर से कलौनी तक सी०सी० रोड एंव एच ब्लाक के अन्दर चुघ लाल के घर से लेबर शैड तक सी०सी० सड़कों के निर्माण कार्यों के लोकार्पण फीता काटकर किये इस दौरान भारी तादात में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे |
इससे पूर्व समस्त पंतनगरवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनके अपने-अपने बूथ में पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया |
इस दौरान इंटक यूनियन जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, महेंद्र शर्मा,अतुल वर्मा,जगदीश कुमार,गुरप्रीत,अमित सैनी,मुल्सलीम,आर के श्रीवास्तव,ए दी मिश्रा,महेश राम,डा० बलवंत,निखिल गिला आदि लोग उपस्थित रहे |
+ There are no comments
Add yours