कोलंबिया में वामपंथी नेता गुस्तावो पेट्रो ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। पेट्रो को 50.48 फीसदी वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी रोडोल्फो हर्नांडेज 47.26 फीसदी वोट पर सिमटे। इसी के साथ पेट्रो की रनिंगमेट फ्रांसिया मार्केज पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति होंगी।
कभी कहलाते थे ‘गुरिल्ला लड़ाका’
पेट्रो राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले देश के पहले वामपंथी नेता बन गए हैं। यह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनका तीसरा प्रयास था। पेट्रो एक समय में विद्रोही गुरिल्ला लड़ाके हुआ करते थे। वे ‘एम-19’ आंदोलन में शामिल रहे, जेल की सजा के बाद उन्हें माफी दी गई थी।


+ There are no comments
Add yours