कैप्टन बताकर युवक से मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आईटी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार ,पिथौरागढ़ : सीमांत जिले पिथौरागढ़ के एक युवक को मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खुद के कैप्टन बताकर युवक से 1.35 लाख की ठगी करने वाले को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

टेलीग्राम पर मिला था फ्राड कैप्टन का नंबर

भड़कटिया निवासी किशन सिंह को टेलीग्राम के माध्यम से मर्चेंट नेवी में रिक्त पदों का मैसेज प्राप्त हुआ। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने खुद को कैप्टन संजीव बताते हुए वाट्सएप पर दस्तावेज मंगाए।

रुपए लेकर फोन स्विच ऑफ

उसने बताया कि गोल्डन मरीज नामक जहाज में पद रिक्त हैं। जहाज विशाखापट्टनम आ रहा है। जहाज के आने तक सारे दस्तावेज तैयार करने का झांसा देकर किशन सिंह धामी से 1.35 लाख की धनराशि ले ली। धनराशि लेने के बाद संजीव ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। किशन को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ।

पुलिस ने आइटी एक्ट में दर्ज किया केस

किशन की तहरीर पर पुलिस ने धारा 420 और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक के लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस की मदद से ठग के राजस्थान में होने का पता लगा लिया।

राजस्थान से ठग को दबोचा

एसआई जितेंद्र सौराड़ी, के नेतृत्व में राजस्थान पहुंची पुलिस टीम ने ठग संजय कुमार बैरवा पुत्र राधाकिशन बैरवा निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ठग से पूछताछ की जा रही है। संजीव के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours