उत्तराखंड के नैनीताल में एक सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा, SDRF ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में देर रात एक सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। वहीं, इस हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत 3 लोग सवार थे। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने तीन लोगों को खाई में से सुरक्षित बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात में सिलेंडर से भरा एक ट्रक ज्योलीकोट क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। बताया गया कि सिलेंडर से भरा ट्रक भवाली से हल्द्वानी को जा रहा था। इसी बीच ट्रक चालक को नींद आने की वजह से उसकी झपकी लग गई और यह हादसा हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चालाया। पुलिस ने ट्रक में सवार तीनों लोगों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।

आपको बता दें एसडीआरएफ ने ट्रक चालक गोविंद सिंह गुरना निवासी पिथौरागढ़, तितेंद्र सिंह पाली कनालीछीना पिथौरागढ़ व मोहित जकरिया मोटाहल्दू भगवानपुर हल्द्वानी का सफल रेस्क्यू किया। जिनको निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया गया है। ट्रक में खाली सिलिंडर होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours