युजवेंद्र चहल की किसी से या तो लड़ाई हुई है या..’, पूर्व IND क्रिकेटर ने चहल के ड्रॉप होने पर जताया शक

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:   भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम को लेकर  सवाल उठाए है। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर लेग स्पिनर युजवेंद्र सिंह का समर्थन किया। हरभजन का मानना है कि युजवेंद्र चहल को वनडे टीम में मौका मिलना चाहिए था।

बता दें कि युजवेंद्र चहल को वनडे विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया। इससे पहले एशिया कप की टीम के लिए भी उन्हें नजरअंदाज किया गया था। ऐसे में फैंस और दिग्गज बीसीसीआई के इस फैसले से खफा है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी चहल को नजरअंदाज करने पर नाराजगी जताई है। भज्जी ने इस दौरान और क्या कुछ कहा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

हरभजन सिंह ने  युजवेंद्र चहल के ड्रॉप होने पर जताया यह शक

दरअसल, हरभजन सिंह  ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि युजवेंद्र चहल को वनडे टीम में होना चाहिए था। उनको तो मौका भी नहीं दिया गया। ये मेरी समझ से परे है या तो किसी से उनकी टीम में लड़ाई हुई है या फिर किसी न किसी से कुछ उन्होंने बुरा बोला है, अब मुझे तो नहीं पता हुआ क्या है। अगर बात करें काबिलियत की तो उनका नाम उस हिसाब से टीम में होना चाहिए था। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि काफई सारे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इसके साथ ही भज्जी ने वॉशिंगटन सुदंर और आर अश्विन को टीम में जगह मिलने पर कहा कि पहले वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप के फाइनल के लिए बुलाया गया, जो कि देखा जाए एशिया कप की टीम में नहीं थे। उसके बाद, इस आगामी सीरीज के लिए एक दूसरे खिलाड़ी को जोड़ा गया है और वह और कोई नहीं रविचंद्रन अश्विन हैं।

मुझे लगता है कि टीम इंडिया कहीं-न-कहीं ऑफ स्पिनर की तलाश कर रही है। उन्हें शायद अपनी गलती का एहसास हो गया है कि उन्होंने वनडे विश्व टीम में एक ऑफ स्पिनर नहीं चुना है और अगर उनके सामने कई बाएं हाथ के गेंदबाज आते हैं तो हमारे गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है। यह मेरी समझ से परे है या वे अपनी पिछली गलती को सुधारने के लिए एक और गलती करने जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours