ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और वो ‘हिटमैन’ को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। आईसीसी से बातचीत करते हुए 42 साल के युवराज सिंह ने रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
युवराज सिंह उस भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी थे, जब रोहित शर्मा ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ एक दशक से ज्यादा समय क्रिकेट खेली और जून 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से युवी ने संन्यास की घोषणा की।
युवी ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वो उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ”रोहित शर्मा दिल के बहुत अच्छे हैं। उसे जितनी भी सफलता मिली हो, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वो नहीं बदला। यह रोहित शर्मा की सबसे अच्छी बात है। मस्ती-मजाक करने वाला शख्स, सभी को खुश रखना चाहता है। एक शानदार लीडर और क्रिकेट में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। मैं रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहता हूं। वो इसका हकदार है।”
भारतीय कप्तान से जीत की उम्मीद
रोहित शर्मा को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाया गया। भारतीय कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताबी सूखा खत्म करने में कामयाब होगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
+ There are no comments
Add yours