युवक की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या, चाय की दुकान चलाता था मोबीन; सामने आई वजह

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, साहिबाबाद: लिंक रोड थाना क्षेत्र में नवीन एवं फल सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाने वाले युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन घटनास्थल के पास हंगामा कर रहे हैं।

चाय की दुकान चलाते थे मोबीन खान

प्रह्लादगढ़ी के 22 वर्षीय मोबीन खान साहिबाबाद सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाते थे। उनके भाई फरीद का आरोप है कि रात एक बजे झंडापुर का गौरव दुकान पर आया। उसने आते ही उनके भाई मोबीन से धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा।

ऐसा नहीं करने पर उसने भाई के ऊपर एक के बाद एक लोहे की रॉड से कई वार किए। वह लहुलूहान हो गया। उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 20 दिन पहले भी आरोपित ने उसे धार्मिक नारे नहीं लगने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

आरोप है कि घटना के दौरान 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई थी। सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। करीब एक घंटे बाद पुलिस आई। हत्या का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपित गौरव को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें…दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए गुड न्यूज, पटना, गया सहित इन शहरों के लिए चलेंगी विशेष

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours