ख़बर रफ़्तार, रामपुर: किसान काफी समय से खेती को मुफ्त बिजली की मांग करते आ रहे हैं। सरकार चुनाव से पहले उन्हें फ्री बिजली का उपहार देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे इसकी घोषणा करेंगे। इसका सभी जिलों में प्रसारण दिखाए जाने की तैयारी है। रामपुर में इसका लाइव प्रसारण कलक्ट्रेट परिसर में दिखाने की तैयारी की जा रही है।
निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपर्ति पहली अप्रैल से दिए जाने के संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है जो अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता की तरफ से है। उसमें प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए नलकूप के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने की बात कही गई है।
अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली बिल माफी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा, जिसका जनपद के 15793 निजी नलकूप बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इन किसानों पर 148 करोड़ 78 लाख का बिल है जो सरकार की योजना के हिसाब से माफ होगा।
+ There are no comments
Add yours