खबर रफ़्तार, बरेली: बरेली कॉलेज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से देवरनियां की रहने वाली दो महिलाओं ने जमकर मारपीट की। दो महिला पुलिसकर्मियों को दांतों से काट लिया। दोनों ने वर्दी फाड़ने और जबरन बैरिकेडिंग कूद कर मंच की तरफ जाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह से समझाबुझा कर शांत कराया। शहामतगंज चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार उपाध्याय ने देवरनिया के गांव बसुपुरा निवासी नीलम और स्नेहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुख्यमंत्री के बरेली कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान प्रवेश गेट की तरफ से नीलम और स्नेहा पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने दोनों की चेकिंग करना चाही तो दोनों ने दूसरे रास्ते से सुरक्षा घेरा तोड़कर मुख्यमंत्री के मंच पर जाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और सादे कपड़े में तैनात महिला आरक्षियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं मानी और बदसलूकी करते हुए गालीगलौज और हाथापाई करने लगी।
जानकारी होने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक बारादरी धनंजय पांडे ने पहुंच कर समझाने का प्रयास किया लेकिन, महिला आरक्षी वर्षा, प्रिया, कोमल के साथ दोनों महिलाएं मारपीट करने लगीं। साथ ही दो महिला सिपाहियों को दांतो से काटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की।
पुलिस ने दोनों महिलाओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। नीलम का पति से विवाद चल रहा है और वह इसी मामले में अपनी शिकायत लेकर आई थी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि शहामतगंज चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार उपाध्याय की तहरीर पर दोनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
+ There are no comments
Add yours