
खबर रफ़्तार, चंडीगढ़: ज्योति मल्होत्रा प्रसिद्ध यूट्यबर है। ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। पर्यटन के उद्देश्य से वह चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और यूएई का भी दौरा कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, उसे पाकिस्तान की बेहतर छवि पेश करने का काम साैंपा गया था।
हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा तथा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है।
ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी। वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातें होने लगी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।
ज्योति ने बताया कि पाकिस्तान में अहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया। अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई।
+ There are no comments
Add yours