
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियोथेरेपिस्ट ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार दुर्घटना से उबरने के बारे में बात की। उन्होंने ऋषभ पंत के रिहैब की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय विकेटकीपर की प्रशंसा की जानी चाहिए।
बीसीसीआई की ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी में एनसीए के फिजियो तुलसी युवराज ने खुलासा किया कि शुरुआती दौर में विकेटकीपर को कितना दर्द हो रहा था। फिजियो ने एक घटना को याद किया जहां एक वार्ड बॉय, जो पंत को स्ट्रेचर पर ले जा रहा था और किसी चीज से टकरा गया था। युवराज के अनुसार, छोटा सा झटका पंत को दर्द देने के लिए काफी था, वह दर्द से चीख पड़े थे।
रिकवरी के सभी पहलुओं को किया पालन
एनसीए फिजियो ने यह भी कहा कि पंत की मानसिक ताकत और आत्मविश्वास ने उन्हें उनके लिए रिहैब प्रक्रिया में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए प्रेरित किया। एक अन्य फिजियो, धनंजय कौशिक ने कहा, चाहे वह डाइट्स हो, उनके सोने का तरीका, उन्होंने रिकवरी के सभी पहलुओं को बहुत अच्छे तरीके से पूरा किया।
+ There are no comments
Add yours