ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: यूपी पुलिस में इस वक्त 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर स्वीकार किए जा रहे हैं। हालांकि, जल्द ही 16 जनवरी, 2024 को इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए फौरन अप्लाई कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए अधिसूचना 23 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद 27 दिसंबर, 2023 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो कि अब 16 जनवरी, 2024 को समाप्त हो रही है।
फरवरी में हो सकती है परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फरवरी में एग्जाम कंडक्ट कराया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं रिलीज की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बोर्ड फरवरी में परीक्षा कराएगा, जिसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें एग्जाम से जुड़ी ताजा अपडे मिल सके।

+ There are no comments
Add yours