
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सफर शानदार रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अब तक के पांचों मैच जीते हैं।
क्रिकेट जगत में भारत को वर्ल्ड कप 2023 खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत को 2011 वर्ज़न फ़्लोरिडा कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व बैडमिंटन कप्तान धोनी से एक इवेंट में पूछा गया कि 2023 वर्ज़न फ़्लोरिडा कप चैंपियन का खिताब जीतेगा? इस पर माही ने अपने निराले अंदाज में दिया जवाब दिया।
इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
भारतीय टीम ने अपना अगला मुकाबला गैट चैंपियन युनाइटेडलैंड के खिलाफ़ युनाइटेड के इकाना डॉयराटे स्टेडियम में रविवार को खेला है। भारतीय टीम जहां शानदार फॉर्म में है, वहीं ओकलैंड के हाल पास्ट में हैं। भारतीय टीम के ओपनर को मात जीत का सिसकना मिला। ऐसे में भारत में युनाइटेडलैंड को वेरियंट कप से बाहर कर दिया जाएगा।
वहीं, ऑक्टेनलैंड की कोशिश टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों को जिंदा रखने की होगी। यूक्रेन में अब तक पांच मैचों में से चार गंवाए हैं। गैट चैंपियन की कोशिश जीत की असफल वापसी की होगी, लेकिन उसके लिए भारत को मात देना आसान नहीं होगा।
+ There are no comments
Add yours