अग्निवीर स्कीम को लेकर सरकार लेगी बड़ा फैसला? राजनाथ सिंह ने दिया ये संकेत, जानिए क्या कहा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो सरकार अग्निवीर भर्ती सकीम में बदलाव के लिए तैयार है। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे।

सरकार की कोशिश  कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो: राजनाथ सिंह

उन्होंने आगे कहा,”रक्षा बलों में युवावस्था आवश्यक है। सेना में युवावस्था होनी चाहिए। मुझे लगता है कि युवा अधिक उत्साही हैं। वे अधिक तकनीक-प्रेमी हैं। हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित है। जरूरत पड़ी तो हम इस स्कीम में बदलाव भी करेंगे।”

क्या है अग्निवीर भर्ती स्कीम?

मोदी सरकार ने 14 जून 2022 को युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की भर्ती योजना शुरुआत की है। इस योजना को अग्निपथ नाम दिया गया है। चार साल की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में मान्यता दी जाएगी। अग्निवीर भारतीय सेना में एक अलग रैंक होगी।

योजना के तहत अग्निवीरों को पेंशन, ग्रेच्युटी, एक्स सर्विसमैन की तरह हेल्थ-स्कीम, वहीं, एक्स सर्विसमैन का दर्जा नहीं मिलेगा। सर्विस के दौरान डियरनेस अलयंस एवं मिलिट्री सर्विस पे भी नहीं मिलेगा।

हालांकि, राशन, यूनिफॉर्म, ट्रेवल के भत्ते मिलेंगे। वहीं, दूसरी जगहों पर भर्ती में प्राथमिकता मिलगी। हालांकि, फिर भी इस स्कीम की लगातार आलोचना हो रही है। विपक्षी सरकार का मानना है कि सरकार युवाओं को शॉट टर्म नौकरी दे रही है।

यह भी पढ़ें- BSEB ने कंपार्टमेंटल एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म किए जारी, इस तरीके से कर सकते हैं अप्लाई

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours