पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये बोले- जनता की तपस्या बेकार नहीं जाएगी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली शुरू हो गई है। ऊधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आयोजित इस रैली में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

देव भूमि का यह आशीर्वाद मेरी बड़ी ड्यूटी’

पीएम मोदी ने पीछे धूप में रहने वालों से क्षमा मांगी। कहा कि पंडाल सोच से छोटा पड़ गया। यह व्यवथा की कमी है। यह धूप में तपने की तपस्या को विकास कर लौटाऊंगा। मोदी-मोदी के नारे से बीच में पीएम को भाषण रोकना पड़ा। पीएम ने कहा कि देव भूमि का यह आशीर्वाद मेरी बड़ी ड्यूटी है।

यह तय नहीं की ये प्रचार सभा है या विजय रैली’

रुद्रपुर में पीएम मोदी ने मानूंगा देवी को जय के साथ शुरू संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने देशी अंदाज में हाल चाल लिया। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ को देखकर यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली में पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, नारों से गूंजा मैदान, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours