
ख़बर रफ़्तार, बागपत: छोटी बहन ने मोबाइल नहीं दिया तो सातवीं के छात्र ने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। घटना से परिवार गमजदा है।
उनका बड़ा बेटा 15 वर्षीय साकिर और छोटी बेटी मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। साकिर ने अपनी छोटी बहन से मोबाइल चलाने के लिए मांगा। बहन ने मोबाइल देने से मना कर दिया। दोनों बच्चों का आपस में विवाद हो गया। इसी के चलते साकिर मकान में खूंटी पर रस्सी का फंदा लगाकर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर स्वजन व आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए।
ये भी पढ़ेंः- बाबा रामदेव के पतंजलि पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब जीएसटी का शिकंजा, 27.46 करोड़ का नोटिस जारी
कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि मोबाइल को लेकर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल दिला दो, वरना मर जाऊंगा
ग्रामीणों के मुताबिक साकिर ने अपनी मां से कहा था कि गेम खेलने के लिए मोबाइल दिलो दो, वरना मर जाऊंगा। इस पर मां ने कह दिया था कि बेटा अपनी छोटी बहन को गेम खेलने दे, थोड़ी देर बाद तुम मोबाइल से खेल लेना। उसके बाद साकिर मकान में अंदर चला गया था। यह आभास नहीं था कि साकिर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा।
+ There are no comments
Add yours