ख़बर रफ़्तार, देहरादून: कोरोना काल के बाद हटाए गए आउटसोर्स कर्मी राजभवन पहुंच गए। बता दें कि समायोजन की मांग को लेकर पिछले साढ़े तीन माह से कर्ममचारी आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को वह एकाएक राजभवन पहुंच गए। जिससे पुलिस–प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।
कर्मचारी बोले- हमने खून से लिखी थी चिट्ठी
कर्मियों ने कहा कि उन्होंने राजभवन को अपनी मांगों के संदर्भ में खून से चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल कई कर्मचारी राजभवन गेट पर डटे हैं और पुलिस उन्हें समझाने में लगी है। इस दौरान संतोष राणा, प्रदीप, अभिषेक ठाकुर, मुकेश शर्मा, शर्मिला चौहान, आरती आदि उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours