कोहली को जीवनदान मिला तो अश्विन को अंधविश्वास ने घेरा, पूरे मैच एक ही जगह पर खड़े रहे, कही यह बात

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार:  भारत ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने विजयी आगाज किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को 199 पर समेटने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए शुरुआती दो ओवरों में दो रन पर तीन विकेट गिरा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

इसके बाद भारतीय पारी के आठवें ओवर में विराट कोहली ने भी कैच उठा दिया था, लेकिन मिचेल मार्श ने वह कैच ड्रॉप कर दिया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए कोहली ने 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेल डाली। इस पूरी घटना पर रविचंद्रन अश्विन ने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वह पूरे मैच एक ही जगह पर खड़े रहे और टीम इंडिया की जीत के बाद ही वहां हिले।

दो रन पर तीन विकेट गिर जाने पर अश्विन का बयान

मैच के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए अश्विन ने दो रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद का हाल बताते हुए कहा- जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में चली गई तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा। मैं सचमुच ड्रेसिंग रूम के बाहर आ गया। मैं सोच रहा था कि जब सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मुझे जगा देना। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का मैच है इसलिए आप कुछ भी आसान होने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह एक बड़ा मैच है और जब आप सामने वाली टीम को 199 रन पर आउट कर देते हैं, तो क्या आपको लगता है कि हम आसानी से जीत जाते। मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भागा और तभी भीड़ के चिल्लाने की आवाज आई। मैं पूरे मैच के दौरान एक ही स्थान पर खड़ा रहा। इसकी वजह से मेरे पैर अब दर्द करने लगे हैं।

पिच को लेकर अश्विन का बयान

कोहली ने जीवनदान मिलने के बाद केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई और भारत के लिए जीत लगभग पक्की कर दी। रही सही कसर हार्दिक और राहुल ने पूरी कर दी। राहुल ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे। पिच के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा- मैंने चेन्नई में काफी क्रिकेट खेला है। यह चेन्नई की नियमित पिच से बिल्कुल अलग है, जिसमें बहुत सारी दरारें हैं। आपने देखा कि हेजलवुड और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में कैसी गेंदबाजी की। हम वास्तव में इस बात को लेकर थोड़े चिंतित थे कि इसका परिणाम क्या होगा। यहां के लोग हमेशा अपने देश का समर्थन करते हैं। ये तो अच्छा हुआ कि हम टॉस हार गए और गेंदबाजी मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाया।

 

टीम में चुने जाने पर क्या बोले अश्विन

इस पिच से तालमेल बिठाने पर अश्विन ने कहा- यहां गेंदबाजों के लिए एक विशेष गति से गेंदबाजी करना मुश्किल है। यह साइडस्पिन और ओवरस्पिन को सही करने, शरीर को सही स्थिति में लाने के बारे में है। इन सभी चीजों का ध्यान रखना होता है। मेरे लिए इसे सही करने में आमतौर पर लगभग छह से आठ गेंदें लगती हैं। इस टूर्नामेंट के लिए चुने जाने पर अश्विन ने कहा- यह मेरे लिए अचानक से हुई घटनाएं हैं। मैं घर पर आराम कर रहा था। टीम से कॉल आने के बाद मैंने कुछ क्लब गेम खेले, लेकिन रोहित और राहुल (द्रविड़) ने मुझसे कहा था कि अगर कोई परेशानी आती है तो हम आपसे संपर्क करेंगे। मैंने उनसे सिर्फ मजाक में कहा था कि कि उम्मीद है कि आप कभी मेरे पास वापस नहीं आएंगे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours